हरियाणा
दिग्गजों ने डाली लोकतंत्र के यज्ञ में आहूति, घोड़े पर सवार होकर पहुंचे सांसद – हरियाणा में विधानसभा चुनाव
abhilekh dwivediOctober 5, 2024
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। सुबह से ही लोगों की लंबी लाइनें लग गई। शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। वोटिंग के लिए बीस हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। आम लोगों के अलावा प्रदेश के दिग्गजों ने भी लोकतंत्र के इस यज्ञ में अपनी आहूति दी। कार्यवाहक सीएम नायब सैनी, पूर्व सीएम मनोहर लाल, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चाैटाला और कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा समेत सभी बड़े नेताओं ने अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया |
नायब सैनी ने गुरुद्वारा में माथा टेकने के बाद मतदान किया -: कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने गुरुद्वारा में माथा टेकने के बाद मतदान किया। कुरुक्षेत्र के मोहन नगर स्थित गीता विद्या मंदिर में बने मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए सांसद नवीन जिंदल घोड़े पर सवार होकर पहुंचे। इस पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया और कहा कि नियमों का उल्लंघन कर प्रचार किया जा रहा है। विरोध के बाद नवीन जिंदल घोड़े से उतर गए।
गीता भुक्कल ने परिवार सहित झज्जर में वोट डाला- : प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने परिवार सहित झज्जर में वोट डाला। उन्होंने लोगों से मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की और कहा कि झज्जर के विकास को लेकर मतदान करें। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा से भाजपा जा रही है और कांग्रेस आ रही है।
यह भी जरुर पढ़ें !
-
जनता दरबार में पुराने तेवर में दिखे अनिल विज !November 11, 2024
abhilekh dwivediOctober 5, 2024