सांसद ने पयागीपुर चौराहे की समस्याओं को सुना,दूर करवाने का दिया आश्वासन
सुल्तानपुर । भाजपा सांसद मेनका गांधी अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सुबह शहर के पयागीपुर चौराहे पर पहुंची। जहां पर उन्होंने कस्बे की जनता से मुलाकात किया। लोगों ने चौराहे की समस्या और यन यच आई द्धारा मनमानी ढंग किये जा रहे कार्य और सर्बिस लेन की गुणवत्ता में कमी को लेकर स्थानीय निवासियों ने सांसद को ज्ञापन सौंपा। शनिवार सुबह सांसद श्रीमती मेनका गांधी आपने दौरे के पहले दिन पयागीपुर चौराहे से शुरू की।जहां पर जनता ने चौराहे पर गांदगी ओवर ब्रिज सर्विस लेन से जूझ रहे लोगों ने सांसद श्रीमती मेनका गांधी ज्ञापन सौंपा।जिसके निस्तारण के लिए विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात करते हुए सीघ्र निपटने का निर्देश दिया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह उनके साथ रहे ज्ञापन देने वालों मे पूर्व सभासद अंकुर पाठक, गुंजन मिश्रा, आशीष कुमार ,विनय कुमार सिंह,गौरव मिश्रा ,जितेंद्र ,एवं अजीत आदि मौजूद रहे।