main slideराजनीति

कुरावली में शोक व्यक्त करने पहुची सांसद डिंपल यादव !

मैंनपुरी/कुरावली – : सांसद डिंपल यादव शोक व्यक्त करने पहुची मैंनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र के मोहल्ला घरनाजपुर और पठानान में। बीते दिनों सड़क दुर्घटना में हुई तीन युवकों की मौत के बाद सांसद डिंपल यादव ने उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कुछ दिन पहले सड़क दुर्घटना में हुई थी तीन लड़को की मौत 16 जून को बकरे का व्यापार करने गए युवकों के वाहन का जेवर के पास हुआ था एक्सीडेंट। इस सड़क दुर्घटना में पिकअप ट्रक की भिड़ंत के दौरान नगर के मोहल्ला घरनाजपुर निवासी कन्हैया पुत्र हरिशंकर, दिलीप पुत्र राधेश्याम और आफ़ताब पुत्र बाटा निवासी मोहल्ला पठानान, कुरावली की मौत हो गई थी।

आफताब के घर पहुच सांसद डिंपल यादव ने ढाढस दिलाया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। तो वही मोहल्ला घरनाजपुर पहुच कन्हैया व दिलीप चक का शांति पाठ के दौरान उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व विधायक राज कुमार यादव उर्फ राजू यादव, सपा जिला अध्यक्ष आलोक शाक्य पूर्व मंत्री, सपा नेता राजेश खटीक, सपा नेत्री अमृता गुप्ता, ज्योति मैसी, लालू यादव, हारून अली खां, अब्दुल नवी उर्फ छुट्टन अंसारी, मुकीम, महाराज सिंह शाक्य, राजकिशोर चक, रामवीर चक, अमीर सिंह यादव, उमर, आरिम बरकाती, नबाब अली आदि लोग उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button