main slideउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

प्रयागराज में मोटरसाइकिल मैकेनिक की हत्या

 

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के मांडा क्षेत्र में मोटरसाइकिल मैकेनिक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्याब कर देने से क्षेत्र में हडकंप मच गया।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि मांडा क्षेत्र के कटका खवास का तारा गांव का निवासी मोटरसाइकिल मैकेनिक विजय राज विंद (20) बुधवार की रात चौराहे पर स्थित अपने गैराज में सोया था।

अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी।

सुबह परिजन जब गैराज पर पहुंचे तब उन्होंने विजय को खून से लतफथ जमीन पर पड़ा पाया।

हत्याप की खबर से गांव हड़कंप मच गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जेक में लेने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण आक्रोशित हो गए।

ग्रामीणों ने शव को बीच जीटी रोड़ चौराहे पर रखकर चक्कांजाम कर दिया।

उन्होंने बताया कि मौके पर क्षेत्राधिकारी भीम कुमार गौतम, प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार पाण्डे समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रही।

अधिकारियों ने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया।

लोग हत्या का खुलासा किए जाने की बात को लेकर अपनी जिद पर अड़े रहे।

काफी देर बाद परिवार और ग्रामीणों को अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिलाने के बाद लोगो ने जाम खत्म किया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

उन्होने बताया कि इस सिलिसले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button