uncategrized

मां ने एक-एक करके अपने 6 बच्चों को कुएं में फेंककर उतार दिया मौत के घाट

रायगढ़। महाराष्ट्र में एक मां ने अपने 6 बच्चों को एक-एक करके कुएं में फेंक दिया। इसके बाद वो देर तक बैठी हुई अपने बच्चों को मरते हुए देखती रही। रूह कंपा देने वाली ये घटना रायगढ़ जिले के महाड़ तालुका के बोरवाड़ी गांव की है। मंगलवार की सुबह जब घटना के बारे में लोगों को पता चला तो वहां देखने वालों का हुजूम लग गया।

मंगलवार की ही सुबह सभी 6 शवों को कुए से बाहर निकाल लिया गया। घटना में जिन बच्चों की मौत हो गई, उनमें 5 लड़कियां और 1 लड़का शामिल है। बताया जाता है कि बच्चों के मर जाने के बाद महिला ने भी आत्महत्या के लिए कुएं में छलांग लगाई थी, लेकिन लोगों ने उसे बचा लिया।

भारत का कुल कोविड’19 टीकाकरण कवरेज 193.45 करोड़ के पार पहुंचा

पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है, उससे पूछताछ जारी है। अब तक कि पूछताछ में महिला ने बताया कि सोमवार सुबह उसके ससुर ने उसकी बुरी तरह से पिटाई की थी। इस बात से नाराज महिला ने रात में अपने बच्चों को मारने का कदम उठाया। अभी तक की जांच में इतना ही सामने आया है, हालांकि पुलिस अभी पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। जिन बच्चों की डूबने से मौत हो गई उनमें 10 से 3 साल के बीच के हैं। आरोपी मां का नाम रूना चिखुरी साहनी (30) है। बच्चों के नाम रोशनी (10), करिश्मा (8), रेशमा (6), विद्या (5), शिवराज (3) और राधा (3) हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button