uncategrized

काफी संघर्ष किया मां ने पर बचा नहीं पाई, दोनों की मौत( both died)

डूंगरपुर. मां अपने जिगर के टुकड़े को बचाने के लिए दुनिया के तमाम खतरों का सामना कर सकती है. इसके लिए चाहे उसे जान ही क्यों न देनी पड़े. वह कोई समझौता नहीं करती है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के डूंगरपुर जिले में सामने आया है. यहां एक मां ने अपने मासूम बेटे को डूबने से बचाने के लिए जान की परवाह किए बैगर एनीकट में छलांग लगा दी. तमाम प्रयासों के बावजूद वह न तो बेटे को बचा पाई और और न ही खुद बच पाई. बाद में वहां पहुंचे लोगों ने दोनों के शवों ( both died) को एनीकट से बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया.

पुलिस के अनुसार घटना डूंगरपुर थाना इलाके के दोवड़ा थाना इलाके के दरा खंडा गांव में शुक्रवार को हुई. दोवड़ा थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया की डायालाल परमार की पत्नी वाली गांव के एनीकट में कपड़े धोने गई थी. इस दौरान वाली के साथ उसका दो साल का बेटा मोहित परमार भी साथ था. वह एनीकट पर कपड़े धो रही थी. इसी दौरान खेलते-खेलते उसका बेटा मोहित अचानक पानी से भरे एनीकट में गिर गयापुलिस ने आज शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा
ग्रामीणों ने दोनों के शव को एनीकट से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने गांव पहुंचकर मौका मुआयना किया और शवों को अपने कब्जे में लेकर उनको डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शनिवार को पुलिस ने मां-बेटे के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनको परिजनों के सुपुर्द कर दिया. मृतका वाली के एक बड़ी बेटी है. मां-बेटे की एनीकट में डूबने से मौत हो जाने से गांव में मातम पसर गया. ग्रामीण पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने में लगा है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button