राज्य

बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद मां ने तोड़ा दम

बिछवा: थाना क्षेत्र के गांव इन्नी खेड़ा में एक ही घर में दो मौत के बाद कोहरा मच गया है,गांव इन्नी खेड़ा निवासी प्रदीप ऊफृ पिंटू पुत्र हंस बहादुर उम्र 36 वर्ष वर्तमान में दिल्ली में ओला कंपनी में खुद की गाड़ी चलाने का काम कर रहा था देर शाम उसको अटैक से उसकी मौत हो गई यह सूचना जैसे ही रात में उसकी मां कुशमा देवी पत्नी हंस बहादुर उम्र 70 वर्ष को लगी तो यह खबर सुनते ही उन्हें सदमा लगा और उनकी भी मौत हो गई एक ही परिवार में दो मौत के बाद क्षेत्र में गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button