main slideअपराधउत्तर प्रदेशबडी खबरेंराज्य

मां बेटी पर धारदार हथियार से हमला, बेटी की घटनास्थल पर ही मौत, मां गंभीर

महराजगंज। पनियरा थाना क्षेत्र के रुदलापुर गांव की मां बेटी पर बीती रात अंधेरे में अज्ञात हमलावरों द्वारा धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। हमले में 17 वर्षीया बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मां की हालत गंभीर बताई जाती है। उसे जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया है। एसपी डॉ कौस्तुभ ने कहा है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार पिंकी मद्धेशिया व उनकी पुत्री काजल मद्धेशिया को बीती रात किसी का फोन आया था जिसके बाद मां बेटी उससे मिलने के लिए घर से लगभग एक किमी दूर खजुरिया सोहास मार्ग पर नदी की ओर चली गई।

लोन के जाल में पूरा परिवार खत्म: पहले पत्नी-दो मासूमों को मारा, फिर किया सुसाइड

वहां पर हमलावर खूनी खेल खेलने के लिए तैयार बैठे थे। उन्होंने मां बेटी पर धारदार हथियारों से वार करना शुरू कर दिया। हमले से घबराई रिंकी मद्धेशिया खून से लथपथ हालत में भागते हुए चिल्लाने लगी। उसने चिल्लाते हुए बताया कि बेटी काजल घटनास्थल पर ही है। इसी बीच कुछ लोगों ने 112 पर फोन कर दिया था। पुलिस पहुची तो काजल मद्धेशिया धान के खेत मे चक रोड के किनारे लहूलुहान मिली।पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने जानकारी दी है कि  काजल मद्धेशिया की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई थी।

उसका शव बरामद कर लिया गया है जबकि रिंकी मद्धेशिया को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। उसे गोरखपुर मेडिकल भेजा गया है।लगभग एक बजे दिन में पुलिस कार्यालय द्वारा सूचना दी गई है कि डीआइजी गोरखपुर व पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button