सड़क पर नवजात को फेंकने वाली मां गिरफ्तार

बाड़मेर। मानवता (Arrested) को शर्मसार करने वाली घटना नवजात बच्ची के मिलने के बाद थाने में मुकदमा दर्ज जांच शुरू की गई। जांच में गांव की नाबालिग बच्ची ने नवजात बच्ची को जन्म दिया था। नाबालिग मां और उसकी मां भी शामिल (Arrested) थी। नाबालिग की मां के पेट में दर्द होने पर गाड़ी किराए पर लेकर सांचौर के लिए रवाना हुए थे।
लेकिन मेगवालों की बस्ती स्कूल के पास किसी बहाने से मां व गर्भवती नाबालिग दोनों नीचे उतरे और वहीं पर डिलीवरी हो जाने पर नवजात बच्ची को सड़क किनारे फेंककर गाड़ी बैठ गए। नवजात बच्ची की डिलीवारी करवाने में एक स्थानीय एएनएम की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है।
यह बताया जा रहा है कि एएनएम पेट दर्द होने पर दवाई दी थी। वहीं ड्राइवर के पूछताछ में ही जिंदा नवजात फेंकने का खुलासा हुआ है। गर्भवती बनाने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है। फिलहाल जांच चल रही है। पुलिस ने गाड़ी में ले जाने वाले ड्राइवर भागीरथ को सरकारी गवाह बनाया है।