अपराध

मां का आरोप कि उनके बेटे तथा पुत्रवधुओं ने कर लिया उनकी जमीन पर कब्जा !

किशनी – शकुन्तला देवी पत्नी स्व0 शमशेरसिंह यादव निवासी यादवनगर कुसमरा ने तहरीर दी कि उनके नाम की जमीन,मकान तथा दुकान कोल्ड स्टोर किशनी के पास है। आरोप है कि उनका लडका सौरभ यादव,आरती पत्नी गौरव यादव,तथा प्रीती पत्नी सौरभ किशनी स्थित मकान में होटल चलाते है पर उनकी सेवा और इलाज बगैरा नहीं कराते हैं। जब वह मकान को खाली करने को कहती है तो वह गालीगलौज कर मारपीट पर उतर आता है। उन्होंने अपने हिस्से का मकान और जमीन उनको दिलबाने की मांग की है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button