अपराध

माँ ने पिता पर बेटी की जबरन शादी व पांच लाख रुपए पर बेचने का लगाया आरोप !

विचार सूचक – (ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी- ) बिंदकी फतेहपुर / कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में अपने पति और बेटी की शादी एक गूंगे बहरे व्यक्ति से 5 लाख रुपए लेकर जबरन करा देने का आरोप लगाया कोतवाली क्षेत्र के रतवाखेड़ा निवासी शकीला खातून पत्नी मुनीर खान ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा की मेरे पति मुनीर खान पुत्र बाबू खान से हुई थे और मुझे तलाक दे कर मेरे पति ने दूसरी शादी कर ली। और महिला अपनी पुत्री के साथ मायके सतआना थाना ललौली में रहने लगी। वही महिला का पति बकरीद को महिला के घर सातआना थाना ललौली आ कर 18 वर्षीय पुत्री सायना को अपने साथ ग्राम रतवाखेडा लेकर आ गया। वही महिला ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र पर पति पर पुत्री को 5 लाख रुपए लेकर जबरन एक गूंगे बहरे व्यक्ति से शादी कराए जाने का आरोप लगाते हुए पुत्री की पति के कब्जे से मुक्त करा कर मां के दिलाने की बात कही इस मौके पर गुलाबी गैंग की अध्यक्ष हेमलता पटेल, सरला सिंह, प्रीति देवी, राजरानी, हसीना, सफीना, बकरीदन,नसरीन आदि मौजूद रहे

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button