पीले दांतों पर चमक लाने के लिए सबसे असरदार उपाय
Oral health : मोती की तरह चमकने वाले दांतों में जब पीलापन आ जाए तो फिर खुलकर हंसना मुश्किल होता है. ऐसे में समझ नहीं आता है कि क्या करे. कुछ लोग इसके लिए डॉक्टर से संपर्क करते हैं तो कुछ घरेलू उपाय अपनात हैं. कोई सेहत संबंधी परेशानी होती है तो उसमें सबसे पहले लोग होम रेमेडी ही अपनाते हैं, ऐसे में फिर आज हम भी आपके लिए दांतों से जुड़ी इस समस्या के लिए कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आपके दांत से पीलापन हट जाएगा.
दिल्ली पुलिस जनता से हॉर्न नहीं बजाने के लिए अपील
बेकिंग सोडा पीले दांतों पर चमक लाने के लिए सबसे असरदार उपाय है. बस आपको 1 चुटकी नमक और बेकिंग सोडा मिलाकर ब्रश के सहारे दांतो को धीरे-धीरे साफ करना है. इससे आपके दांत सुंदर सफेद और चमकदार हो जाएंगे.विनेगर भी इसमें बहुत कारगर होता है. बस आपको सफेद सिरका (white vinegar) एक गिलास पानी में मिलाकर उससे कुल्ला करना है. ऐसा करके आप दांतों को मोतियों की तरह चमका लेंगे. इससे मुंह की बदबू गायब हो जाएगी.
पीले दांतों से छुटकारा पाने के लिए आप स्ट्रॉबेरी और नमक को एक साथ मैश करके ब्रश के सहारे दांतों की सफाई करें इससे दांत सफेद और चमकदार हो जाएंगे.दांत के पीलेपन को कम करने के लिए आपको अदरक और नमक को गुनगुने पानी में मिलाकर कुल्ला करें इससे मुंह की बदबू और पीलापन कम होगा.