अमेरिका में बर्फीले तूफान ने मचाया कोहराम,500 से अधिक उड़ानें रद्द
अमेरिका, अमेरिका में बर्फीले तूफान(SNOW STROM) ने कोहराम मचाया हुआ है। लोगों को इतनी अत्यधिक ठंड के कारण बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिका के पूर्वोत्तर क्षेत्रों में बर्फीले तूफान के कारण जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी कड़ी में हजारों की संख्या में फ्लाइट्स भी कैंसल करनी पड़ी है। अमेरिका की साउथवेस्ट कंपनी ने बड़ी संख्या में अपनी उड़ानें रद्द कर दी है।
साउथवेस्ट ने रद्द की 14 हजार 500 से अधिक उड़ानें
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक साउथवेस्ट फ्लाइट्स कंपनी ने 23 दिसंबर से 14 हजार 500 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी हैं। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के अनुसार 28 दिसंबर की सुबह कंपनी ने 2 हजार 500 से अधिक उड़ानें रद्द की थी। हजारों की संख्या में फ्लाइट्स कैंसल होने पर अमेरिका के परिवहन मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। मंत्री पीट बटिगिएग ने बुधवार को कहा था कि हजारों रद्द उड़ानें सिस्टम की विफलता की वजह हैं। उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम ने पूरे देश की व्यवस्था को प्रभावित किया हुआ है। जिससे सभी एयरलाइनों को बाधित हो रही हैं।