विशेष टिकट चेकिंग के दौरान 37 हजार से ज्यादा रेल यात्री पकड़े

भोपाल । भोपाल मंडल (train passenger holding) पर 16 सितंबर से 15 अक्टूबर तक एक माह का टिकट जांच और जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बिना टिकट/अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों (train passenger holding) की सघन जांच की गई। बिना बुक कराए सामान के साथ यात्रा करने के 421 मामले पकड़े गए, जिनसे 83 हजार 290 रुपए वसूले गए।
इस विशेष टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट/अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए समान लेकर यात्रा करने के पकड़े गए,इसी प्रकार प्लेटफॉर्म टिकट भी यात्रा के लिए अनुमत नहीं है। अतः प्रतीक्षा सूची ई-टिकट अथवा प्लेटफॉर्म टिकट लेकर यात्रा न करें। अपने सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। ट्रेन से यात्रा के दौरान वैध टिकट होना जरूरी है। अगर यात्रा के दौरान अगर कोई हादसा हो जाता है, तो ऐसी स्थिति में टिकट का होना जरूरी होता है।