पूरे प्रदेश में आयोजित हुआ 199वां मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला, 1.96 लाख से अधिक लोगों को मिला लाभ !
लखनऊ -: प्रदेश की जनता, विशेषकर वंचित वर्गों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयास निरंतर जारी हैं। इसी क्रम में रविवार, 04 मई 2025 को पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का 199वां आयोजन किया गया। इस मेला श्रृंखला की शुरुआत 02 फरवरी 2020 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई थी। आरंभ से ही यह मेला जनसामान्य में अत्यधिक लोकप्रिय रहा है।199वें आरोग्य मेले में प्रदेशभर से कुल 1,96,977 रोगियों ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया, जिनमें 83,348 पुरुष, 81,011 महिलाएं तथा 32,618 बच्चे शामिल रहे। साथ ही, 1,700 गंभीर रोगियों को उच्च चिकित्सा केंद्रों पर निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से रेफर किया गया।
मेले में 3,121 गोल्डेन कार्ड भी वितरित किए गए।आरोग्य मेले में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त लोगों को व्यक्तिगत व पर्यावरणीय स्वच्छता, जलजनित रोगों से बचाव, मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से सुरक्षा, तंबाकू के दुष्प्रभाव, गैर-संचारी रोगों से बचाव, संतुलित आहार, व्यायाम, मानसिक स्वास्थ्य और मौसमी बीमारियों से बचने के उपायों की भी जानकारी दी गई।मेले में 5,250 चिकित्सकों, 15,603 पैरामेडिकल स्टाफ और 2,742 आंगनबाड़ी (आईसीडीएस) कर्मियों ने सेवाएं दीं। इस अवसर पर 11,094 फीवर केस दर्ज हुए, जिनमें से 1,011 डेंगू टेस्ट किए गए और 2 केस पॉजिटिव पाए गए। वहीं, 550 कोविड एंटीजन टेस्ट भी किए गए, जिनमें कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आया।
मुख्यमंत्री आरोग्य मेला अब तक की अपनी यात्रा में उल्लेखनीय उपलब्धियां दर्ज कर चुका है। अब तक 13.59 करोड़ से अधिक रोगियों ने मेले के माध्यम से लाभ प्राप्त किया है, जबकि 3.30 लाख से अधिक गंभीर रोगियों को उच्च चिकित्सा संस्थानों में रेफर किया जा चुका है। साथ ही, 18.72 लाख से अधिक गोल्डेन कार्ड अब तक बनाए जा चुके हैं।मुख्यमंत्री आरोग्य मेला प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी सोच और स्वास्थ्य सेवा को अंतिम पायदान तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता का उदाहरण है।