दिल्ली

मेडिटेशन शिविर में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने लिया हिस्सा

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की चपेट में लगातार दिल्ली पुलिस के जवान भी आ रहे हैं. इसको देखते हुए डीसीपी रेलवे हरेंद्र सिंह ने मेडिटेशन शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया. बता दें कि डीसीपी रेलवे ऑफिस कांप्लेक्स में रेलवे यूनिट में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए मेडिटेशन शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 100 से अधिक पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया. इस शिविर का संचालन चीफ मेंटर मनु सिंह ने किया. उन्होंने बताया कि मेडिटेशन से इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होता है. साथ ही उन्होंने कहा कि हर रोज योगा भी करना चाहिए. साथ ही वहीं डीसीपी रेलवे हरेंद्र सिंह ने बताया कि आए दिन वे इस तरीके के प्रोग्राम करवाते रहते हैं. इससे रेलवे यूनिट में तैनात पुलिसकर्मियों की इम्यून सिस्टम मजबूत हो सके.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button