भाकियू टिकैत गुट मासिक बैठक हुई संपन्न !

विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी ) – फतेहपुर जनपद फतेहपुर के बिंदकी तहसील नगर के मोहल्ला लंका रोड स्थित कार्यालय में भाकियू टिकैत गुट ने मासिक बैठक आयोजित की। जहां पर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं का मुद्दा छाया रहा। जिसमें अधिशासी अभियंता विद्युत द्वितीय का कार्यालय बिंदकी में स्थापित कराए जाने, आवारा पशुओं व बंदरों के आतंक पर उचित व्यवस्था, ग्रामसभा डीघ में प्रधान व लेखपाल द्वारा तालाब में किए जा रहे अवैध खनन पर कार्रवाई, ग्राम प्रधान द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जा पर जांच के बाद उचित कार्रवाई हो, कल्याणपुर उमरौडी गांव में क्रॉसिंग हेतु पुल का निर्माण, 13 वर्षों से अधूरा पड़ा बिंदकी बाईपास का निर्माण, ग्रामसभा गोधरौली में नाले की भूमि पर हो रहे कब्जा को हटाया जाए, सेलावन गांव में खजुआ पानी टंकी से 2 वर्षों से सप्लाई नहीं आ रही ठीक करा जाए, फिरोजपुर मजरे जाफराबाद में नाले का निर्माण आबादी के पीछे से कराया जाए तथा रास्ते निर्माण में भेदभाव ना किया जाए। भाकियू टिकैत गुट ने डीएम को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी को सौंपा। उन्होंने यूनियन को आश्वासन दिया है। यहां पर जिलाध्यक्ष अशोक उत्तम मंडल उपाध्यक्ष नवल पटेल तहसील अध्यक्ष कप्तान सिंह के अलावा आधा सैकड़ा कार्यकर्ता मौजूद रहे।