कानपुर । कानपुर (rainy season) समेत यूपी के कई शहरों में शुरू होने लगी मानसून की (rainy season) वापसी। 3 दिनों में मानसून वापस लौट जाएगा। लेकिन लौटते हुए बादल भी छिटपुट बारिश का दौर जारी रखेंगे। यूपी ईस्ट में बारिश का दौर अभी 3 दिनों तक बना रह सकता है। प्रशांत महासागर में अल नीनो’ की वजह से बदलाव की शुरुआत होती है। यूपी में इस बार भी कड़ाकेदार ठंड पड़ने वाली है।
प्रशांत महासागर और भूमध्य सागर में लगातार तीसरे साल भी ‘ला नीना’ का असर देखने को मिल रहा है। इसका असर दुनिया के कई हिस्सों पर पड़ता है। वहीं इस बार कुछ सालों की तुलना में ठंड का प्रकोप ज्यादा होने वाला है। न्यूनतम तापमान यूपी के कुछ जिलों में जीरो से 3 डिग्री तक जा सकता है। ला नीना का प्रभाव अधिक होने से ज्यादा ठंड पड़ती है। सितंबर अंत तक ठंड पड़ना शुरू हो जाएगी।