कोरोना के बाद मंकीपॉक्स अलर्ट
कानपुर । देश (monkeypox) में कोरोना के बाद मंकीपॉक्स (monkeypox) का खतरा बढ़ता जा रहा है। केरल, दिल्ली के बाद अब मंकीपॉक्स के लक्षण वाले मरीज बिहार, यूपी के औरैया में भी मिले हैं। हर मोहल्लों में बंदरों और सूअरों का आतंक देखा जा सकता है। ऐसे में नगर निगम को जगह-जगह जो सूअरों के शव पड़े हैं, उनको उठना चाहिए।
शहर में जगह-जगह फैली गंदगी को भी साफ़ करना चाहिए। हालांकि अभी इनमें मंकीपॉक्स की पुष्टि नहीं हुई है। सिर्फ लक्षण देखकर ही डॉक्टर अनुमान लगा रहे कि इनको मंकीपॉक्स हो सकता है। दोनों मरीजों की जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है। इस बारे में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की उप प्राचार्य और मेडिसिन विभाग हेड डॉ. ऋचा गिरी से बात की।
उन्होंने बताया, “मंकीपॉक्स बच्चों के लिए उतना ही खतरनाक है, जितना बड़ों के लिए। स्मालपॉक्स, चिकनपॉक्स जैसी बीमारियां का इस समय मौसम चल रहा है। जिस तरह का प्रोटोकॉल कोरोना के समय में लागू होता था। उसे ही फॉलो करने की सलाह दी है। मंकीपॉक्स और स्वाइन फ्लू का संक्रमण कोरोना की तरह नहीं फैलता।
ऐसे मामलों में हम लोगों को सिर्फ थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है। स्कूलों को अपने परिसर में साफ सफाई रखने के लिए कहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी और डीआईओएस ने कहा,”एक से आठवीं तक के स्कूलों में सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। साथ ही जितना हो सके उतनी साफ-सफाई स्कूल परिसर में रखने के निर्देश दिए है।”