उत्तर प्रदेश
घर में सो रहे 2 महीने के मासूम को छत पर उठा ले गया बंदर, फिर फेंका नीचे !
उत्तर प्रदेश के बांदा में घर की आंगन में सो रहे 2 महीने के मासूम को बंदर छत पर लेकर भाग गया. फिर उसे नीचे फेंक दिया. इस घटना में मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मां बच्चे को आंगन में सुलाकर अपने काम में जुट गई थी, जिसके बाद एक बंदर आया और बच्चे को उठाकर छत पर ले गया, फिर नीचे फेंक दिया. जिसके बाद परिजन बच्चे को डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम किए बगैर बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया.