लखनऊ
मोनी बाबा मंदिर परिसर में विशाल भंडारा कार्यक्रम का आयोज !

लखनऊ -: (चंदननगर ) –: आज ज्येष्ठ माह के दूसरे मंगलवार के पावन अवसर पर चंदननगर स्थित मोनी बाबा मंदिर परिसर में विशाल भंडारा कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा एवं उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी एवं सदस्य विधान परिषद् श्री मुकेश शर्मा जी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया तथा आयोजकों को इस पुण्य आयोजन हेतु शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ महानगर अध्यक्ष श्री आनंद द्विवेदी जी, पूर्व महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी सहित अन्य गणमान्य पदाधिकारीगण एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह भंडारा कार्यक्रम धार्मिक आस्था के साथ सामाजिक समरसता का प्रतीक बना रहा और जनमानस ने बड़ी श्रद्धा के साथ इसमें सहभागिता की।