main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

Money Laundering Case : अभिषेक बनर्जी दंपती से होगी…..

नई दिल्ली। Money Laundering Case : अभिषेक बनर्जी दंपती से होगी….. कोलकाता में अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी से प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ करने वाला है। इसे लेकर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने हिदायत दी है। कोर्ट ने कहा कि कि में किसी तरह का दखल सुप्रीम कोर्ट बर्दाश्त नहीं करेगा। कोर्ट ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में कोयला घोटाला को लेकर मनी लांड्रिंग केस में दिल्ली के बजाय कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी से पूछताछ करेगी। बता दें कि इस मामले में ईडी ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को पहले ही समन जारी कर दिया है।

Money Laundering Case : राज्य की ओर से दखल बर्दाश्त नहीं करेगा सुप्रीम कोर्ट

ईडी ने पहले की एक घटना का जिक्र किया और बताया कि किस प्रकार सीबीआइ अधिकारियों का कोलकाता में घेराव किया गया था। म्क् ने अभिषेक बनर्जी को राजनीतिक रूप से प्रभावशाली व्यक्ति बताया। इससे पहले जस्टिस यूयू ललित की अध्यक्षता वाली बेंच अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी की उस अपील पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें दिल्ली हाई कोर्ट के एक आदेश को चुनौती दी गई है।

Monsoon Likely : दक्षिण-पश्चिम मानसून की दस्तक, पहाड़ों पर बारिश, जाने पूरी खबर

हाई कोर्ट ने बंगाल में कथित कोयला तस्करी मामले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में उन्हें जारी किए गए समन को रद करने के अनुरोध वाली उनकी याचिका को खारिज कर दिया था। याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि वे मामले में जांच को नहीं रोक रहे हैं और ईडी कोलकाता आकर मामले में जांच कर सकती है।

Money Laundering Case : अभिषेक बनर्जी दंपती से कोलकाता में ईडी की पूछताछ

बेंच में जस्टिस एसआर भट्ट और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया भी शामिल हैं। राजू ने कहा कि आप जानते हैं कि मुझे नहीं कहना चाहिए, ऐसे उदाहरण हैं जब सीबीआई अधिकारियों का भी घेराव किया गया था। बेंच ने एएसजी से कहा कि वह बंगाल सरकार को अदालत की ओर से यह अवगत कराये कि ईडी के अनुरोध पर, पुलिस बल मुहैया कराया जाए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button