Money Laundering Case : सत्येंद्र जैन को फिर झटका, जाने पूरी खबर

नई दिल्ली। Money Laundering Case : सत्येंद्र जैन को फिर झटका, जाने पूरी खबर.. मनी मनी लान्ड्रिंग मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट ने आप नेता और मंत्री सत्येंद्र जैन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सत्येंद्र जैन पर मनी लान्ड्रिंग का आरोप है। इसी मामले में ईडी ने उनको 30 मई को गिरफ्तार किया था।
Israel-India : प्रदेश के विकास में मिलेगा सहयोग, जाने पूरा मामला
इससे पहले अप्रैल महीने में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लान्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम, 2002 के तहत जैन के परिवार और कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां कुर्क की थी। इसमें अकिंचन डेवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड और अन्य कंपनियों की संपत्तियां शामिल थीं।
Money Laundering Case : कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा
जैन पर कथित आरोप हैं कि उन्होंने दिल्ली में कई शेल कंपनियों को लान्च किया या खरीदा था। उन्होंने कोलकाता के तीन हवाला आपरेटरों की 54 शेल कंपनियों के माध्यम से 16.39 करोड़ रुपये के काले धन को भी सफेद किया था।
Prayagraj Violence : मायावती बोलीं: बुलडोजर से समुदाय विशेष को किया जा रहा टारगेट, जाने पूरी खबर
जैन के पास प्रयास, इंडो और अकिंचन नाम की कंपनियों में बड़ी संख्या में शेयर थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2015 में केजरीवाल सरकार में मंत्री बनने के बाद जैन के सभी शेयर उनकी पत्नी के नाम कर दिए गए थे।