उत्तराखंड

भगवानपुर हरिद्वार के मोहसीन अली बने शाह अल्वी एकता समिति के जिला अध्यक्

 स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक

शाह अल्वी एकता समिति इंडिया राष्ट्रीय अध्यक्ष वासिल शाह जी के निर्देश पर मुझे हरिद्वार जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और उम्मीद की है कि आप समिति के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए समिति को समाज के लोगों को शाह अल्वी एकता समिति के बारे में लोगों के समक्ष रखेंगे और मैं शाह अल्वी एकता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष वासिल शाह वे शाह अल्वी एकता समिति की शान पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना मुकर्रम कासमी जी ने विश्वास जताते हुए मैं मोहसीन अल्वी को जिला कार्यकारिणी में जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है और मुझे उम्मीद है कि समाज के बीच जाकर मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने से नहीं चूक पाऊंगा हरिद्वार जिले में अपनी खास पहचान रखते हैं मोहसीन अल्वी ।

और समाज के लोगों के बीच जाकर में शाह अल्वी एकता समिति के सच्चे सिपाही की तरह काम करूंगा इस मौके पर में शाह अल्वी एकता समिति इंडिया राष्ट्रीय अध्यक्ष वासिल शाह जी व शाह अल्वी एकता समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना मुकर्रम कासमी का आभार व्यक्त करता हूं और अपने समाज के बीच जाकर पूरी मेहनत ईमानदारी से शाह अल्वी एकता समिति को आगे बढ़ाने का काम करेंगे और कंधे से कंधा मिलाकर साथ साथ चलने का काम करेंगे ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button