मोदी की मां हीरा बा( Hira Ba) का निधन

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री मोदी की मां हीरा बा ( Hira Ba) का 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. पीएम मोदी ने आज सुबह ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.’ इससे पहले हीरा बा की बुधवार को तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां से मिलने अस्पताल पहुंच थे.
शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी मां की निधन की खबर मिलते ही अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए. उन्हें आज कोलकाता जाना था, यहां पीएम को हावड़ा न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन और मेट्रो लाइन का उद्घाटन करना था. न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला रखनी थी. लेकिन अब उनका कोलकाता जाने का कार्यक्रम रद्द हो गया है. वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन कार्यक्रमों में शिरकत कर सकते हैं.