Modi-Johnson : हमने अपने रिश्ते को हर तरह से मजबूत किया, जाने पूरी खबर

नई दिल्ली। Modi-Johnson : हमने अपने रिश्ते को हर तरह से मजबूत किया, जाने पूरी खबर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन शुक्रवार को दिल्ली दौरे पर थे। उन्होंने हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के प्रतिनिधमंडल के बीच द्विपक्षीय रिश्तों को और मजबूत करने के लिए कई मुदद्दों पर बातचीत हुई। द्विपक्षीय वार्ता के बाद बोरिस जानसन ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान वह भारत में मिले सम्मान से गदगद नजर आए। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, माय फ्रेंड नरेंद्र, माय खास दोस्त। मेरी गुजरात में शानदार अगवानी हुई। मुझे सचिन तेंदुलकर जैसा अहसास हुआ। मुझे लगा जैसे मेरा चेहरा अमिताभ बच्चन की तरह हर जगह मौजूद है।
पीएम Modi-Johnson मुलाकात: ब्रिटिश पीएम बोले
ब्रिटिश पीएम ने कहा कि, आज हमारे बीच शानदार बातचीत हुई और हमने अपने रिश्ते को हर तरह से मजबूत किया है। भारत और ब्रिटेन के बीच साझेदारी हमारे समय की परिभाषित दोस्ती में से एक है। ब्रिटेन नौकरशाही को कम करने और रक्षा खरीद के लिए डिलीवरी के समय को कम करने के लिए खुला सामान्य निर्यात लाइसेंस बना रहा है। बोरिस जानसन ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए भारतीय टीका मेरे हाथों में लगा है और यह अच्छे से काम कर रहा है। इसके लिए भारत को बहुत धन्यवाद। उन्होंने कहा, हिंद-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त और नियम-आधारित रखने में दोनों देशों का साझा हित है।
Modi-Johnson : माय खास दोस्त नरेंद्र, मुझे तेंदुलकर और बच्चन जैसा अहसास करा दिया
दोनों देश वायु, अंतरिक्ष और समुद्री खतरों से निपटने के लिए सहमत हुए हैं। हम स्थायी, घरेलू ऊर्जा के लिए कदम उठाएंगे। साझा बयान के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, प्रधानमंत्री के रूप में भले ही जानसन की यह पहली यात्रा हो, लेकिन पुराने मित्र के रूप में भारत को अच्छे से समझते हैं। इस समय जब भारत अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। पीएम जानसन का यहां आना एतिहासिक पल है। द्विपक्षीय वार्ता में दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते भी हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने को लेकर बातचीत हुई। हम रक्षा क्षेत्र में अपने सहयोग को आगे बढ़ाएंगे। इसके अलावा फ्री ट्रेड पर भी वार्ता हुई है।
Front Shell : अखिलेश के बाद अब मुलायम के विरोध में शिवपाल, जाने पूरा मामला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश पीएम बोरिस जानसन के साथ साझा बयान में कहा कि, यूक्रेन संकट में हमने तुरंत युद्धविराम और समस्या के समाधान के लिए डायलाग और डिप्लोमेसी पर बल दिया है। इसके साथ ही हमने सभी देशों की क्षेत्री अखंडता और संप्रभुता के सम्मान के महत्व को भी दोहराया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, भारत और ब्रिटेन के बीच जलवायु और उर्जा पार्टनरशिप को और अधिक गहन करने का निर्णय लिया गया है। हम ब्रिटेन को भारत के राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं।