मोदी सरकार ने 500 साल से चली आ रही गुलामी को खत्म किया : योगी आदित्यनाथ
मंडी। प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने 500 साल से चली आ रही गुलामी को खत्म करके अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का रास्ता खोल दिया है। यह बात बुधवार को सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के बलद्वाड़ा में चुनावी जनसभा करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार देश में होती तो राम मंदिर का निर्माण नहीं हो सकता था।
हिमाचल चुनाव- देश के पहले मतदाता ने पहली बार घर से किया मतदान, 106 वर्षीय नेगी है ब्रांड एंबेसडर
जब राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ तो कांग्रेस सहित विपक्ष के नेताओं ने खूब हल्ला किया लेकिन उनकी एक न चली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक परिवार तक सीमित रही और जब-जब देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकारें बनीं, भ्रष्टाचार खुलकर हुआ। योगी ने कहा कि पिछले 5 वर्ष से भाजपा सरकार प्रदेश में अच्छा कार्य कर रही है। इस बार हिमाचल में भाजपा अवश्य रिपीट होगी और एक नया इतिहास हिमाचल में लिखा जाएगा।
बड़सर विधानसभा क्षेत्र के ताल स्टेडियम में की जनसभा
योगी आदित्यनाथ ने हमीरपुर जिले के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के तहत बिझड़ी के ताल स्टेडियम में भी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने मोदी सरकार द्वारा गरीबों और महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी व लोगों से भाजपा में पक्ष में मतदान करने की अपील की।