मोदी शिलांग में पूर्वोत्तर परिषद (North Eastern Council) के स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत

शिलांग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह मेघालय के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने शिलांग में पूर्वोत्तर परिषद (North Eastern Council) स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत की. कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजीजू, पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. नॉर्थ ईस्टर्न काउंसिल की गोल्डन जुबली समारोह में पीएम मोदी के सामने परिषद की 50 वर्षों की यात्रा पर एक लघु फिल्म की स्क्रीनिंग की गई. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 50 वर्षों में पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास में एनईसी के योगदान को उल्लेखित करने वाला स्मारक ग्रंथ ‘गोल्डन फुटप्रिंट्स’ जारी किया. राज्य में 2,450 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
उन्होंने यहां 4 सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जो मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश से होकर गुजरेंगे. मेघालय में टेलीकॉम कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए राज्य को 4जी टावर समर्पित किए, जिनमें से 320 से अधिक का काम पूरा हो गया है और करीब 890 निर्माणाधीन है. पीएम ने उमसावली में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) शिलांग का उद्घाटन किया. शिलांग के मशरूम विकास केंद्र में एक ‘स्पॉन प्रयोगशाला’ और एक एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र का भी उद्घाटन किया. इसके अलावा, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा और असम में 21 हिंदी पुस्तकालयों का भी उद्घाटन उन्होंने शिलांग से ही किया. प्रधानमंत्री मोदी ने शिलांग टेक्नोलॉजी पार्क के फेज 2 की आधारशिला भी रखी.
मोदी सरकार में नॉर्थ-ईस्ट में उग्रवाद में 70% से ज्यादा की कमी आई: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि नॉर्थ ईस्टर्न काउंसिल की बैठक अभी-अभी पीएम मोदी के नेतृत्व में हुई है. पीएम ने की उत्तर-पूर्व के लिए अगले 50 वर्षों का खाका तैयार करने का निर्देश दिया है. अगर आप 8 साल पहले के पूर्वोत्तर और आज के पूर्वोत्तर की तुलना करें, तो आप पाएंगे कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार पूर्वोत्तर शांति और विकास की राह पर चल रहा है. उनके कार्यकाल में उत्तर-पूर्व के राज्यों के कई जिले AFSPA मुक्त हुए. हम चाहते हैं कि जो लोग उग्रवाद के रास्ते पर चले गए, वे मेनस्ट्रीम में आएं और यहां के विकास में योगदान करें. पहले उत्तर-पूर्व के लिए बजट तो आवंटित होता था, लेकिन नीचे तक पहुंचता नहीं था. आज इस रीजन के गांव-गांव तक पहुंचा विकास का पैसा पहुंच रहा है.
अमित शाह ने कहा कि पीएम बनने बाद नरेंद्र मोदी 50 से ज्यादा बार उत्तर-पूर्व आ चुके हैं. उनसे पहले किसी दूसरे प्रधानमंत्री ने नॉर्थ ईस्ट का इतनी बार दौरा नहीं किया. आज का हमारा उत्तर-पूर्व सभी विवादों से मु्क्त होने जा रहा है. आठ साल पहले बम धमाके, गोलीबारी, अलग-अलग उग्रवादी समूह ही पूर्वोत्तर की पहचान बन चुके थे. मोदी सरकार में 8 साल के अंदर उग्रवाद की घटनाओं में 70% से ज्यादा की कमी आई है. सुरक्षाकर्मियों पर हमलों की घटनाओं में 60% की कमी आई है. जहां तक नागरिक मौतों का संबंध है, यह 89% कम हो गई है और लगभग 8,000 युवाओं ने उग्रवाद का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने के लिए आत्मसमर्पण किया है. यह है पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की बड़ी उपलब्धियां हैं.