राष्ट्रीय

यूआईडीएआई(यूआईडीएआई) डेटाबेस में मोबाइल नंबर 90 दिनों के भीतर अपडेट

नई दिल्ली. आधार कार्ड भारत में रह रहे हर व्यक्ति के लिए महत्‍वपूर्ण डाक्यूमेंट बन गया है. आधार के बिना बच्चे के स्कूल एडमिशन से लेकर नौकरी मिलने में भी दिक्कत आ सकती है. आधार कार्ड पर आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस और आधार नंबर जैसे डिटेल्स होते हैं. आधार कार्ड पर आपका बायोमैट्रिक डेटा (यूआईडीएआई) भी उपलब्ध रहता है.

आधार नंबर जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई की ओर से समय-समय पर आधार कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों को मोबाइल नंबर समेत तमाम जानकारियां अपडेट करने के लिए कहा जाता है. ऐसे में आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते हैं.

कई बार लोग अपना मोबाइल नंबर खो देते हैं या नंबर बंद हो जाता है. अगर आपने एक नया मोबाइल नंबर लिया है, तो आप इसे यूआईडीएआई डेटाबेस में अपडेट कर सकते हैं. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए सबसे पहले नजदीकी आधार केंद्र में जाना होगा.

>> सबसे पहले नजदीकी आधार केंद्र जाएं.
>> आधार अपडेट फॉर्म भरें.
>> आधार एग्जीक्यूटिव के पास फॉर्म जमा करें.
>> इसके लिए आपको 50 रुपये का चार्ज देना होगा.
>> आधार एग्जीक्यूटिवअपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) युक्त एक पावती रसीद देगा. आप यूआरएन नंबर के जरिए अपडेट की स्थिति चेक कर सकते हैं.
>> यूआईडीएआई डेटाबेस में मोबाइल नंबर 90 दिनों के भीतर अपडेट हो जाएगा.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button