राज्य

स्कूल यूनिफॉर्म (uniform)पहनकर विधानसभा पहुंचे विधायक

पुडुचेरी विधानसभा: पुडुचेरी विधानसभा में डीएमके विधायकों का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. यहां विधायक स्कूली छात्रों की मांगों को लेकर स्कूल यूनिफॉर्म (uniform) पहनकर विधानसभा पहुंच गए. आज यानी शुक्रवार को पुडुचेरी विधानसभा की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में स्कूली छात्रों को यूनिफॉर्म, साइकिल और लैपटॉप उपलब्ध नहीं कराने के विरोध में डीएमके विधायक स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर पुडुचेरी विधानसभा पहुंचे.

विधायक बाकायदा स्कूल छात्रों की तरह यूनिफॉर्म, गले में आईकार्ड और स्कूल बैग लेकर विधानसभा के सदन में पहुंचे. विधायकों ने आरोप लगाया कि सरकार स्कूल छात्रों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक स्कूल के छात्रों को बुनियादी सुविधाएं नहीं दी गईं. विधायकों का आरोप है कि सेशन खत्म होने वाला है लेकिन छात्रों को अभी तक साइकिल और यूनिफॉर्म नहीं दी गई.

विधानसभा से किया वॉक आउट
आपको बता दें कि आज सुबह विधानसभा का सत्र शुरू होने पर विपक्ष के नेता शिवा की अगुआई में विधायकों ने यह विरोध प्रदर्शन किया. विधायकों को स्कूल ड्रेस में देखकर एक पल के लिए वहां मौजूद सभी लोग अचंभित रह गए. सत्र शुरू होने के बाद डीएमके के सभी विधायकों ने वॉकआउट कर दिया. सभी सदन से बाहर चले गए. उनका आरोप है कि सरकार ने स्कूली छात्रों के यूनिफॉर्म के संबंध में कोई घोषणा नहीं की.

डीएमके विधायकों के वॉक आउट करने पर सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया. मीडिया से बात करते हुए विपक्ष के नेताओं ने आरोप लगाया, “डेढ़ साल बीत जाने के बावजूद सरकारी स्कूल के छात्रों को साइकिल, लैपटॉप और किताब नहीं उपलब्ध कराई गई है. जिसके विरोध में विधायक साइकिल पर यूनिफॉर्म में विधानसभा आए हैं.”

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button