राष्ट्रीय
लापता हुए मुकुल राय पहुंचे बीजेपी में शामिल होने दिल्ली

Kolkata:पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी नेता मुकुल रॉय पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि इन्हें इनकी पार्टी और प्रदेश की जनता नकार चुकी है. बीजेपी को भी इस तरह के लोगों में कोई इंट्रेस्ट नहीं है, बीजेपी पश्चिम बंगाल में बिल्कुल आत्मनिर्भर हो चुकी है और अब हमें किसी नेता को बाहर से लाने की जरूरत नहीं है. खासतौर पर इनके जैसे रिजेक्टेड लोगों को हम किसी हाल में पार्टी में शरण नहीं देने वाले. उधर, टीएमसी नेता मुकुल रॉय ने एक बार फिर बीजेपी ज्वाइन करने की घोषणा की है, दिल्ली पहुंचे मुकुल रॉय ने कहा कि आज वह गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलेंगे, वहीं हाल ही में मुकुल रॉय के बेटे ने लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी,