main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीय

Missing in Arunachal Pradesh : निर्माण स्थल से लापता हुए 19 मजदूरों में से…. जाने कितने को बचाया गया…

ईटानगर। Missing in Arunachal Pradesh : निर्माण स्थल से लापता हुए 19 मजदूरों में से…. जाने कितने को बचाया गया… अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमे जिले में एक सड़क निर्माण स्थल से लापता हुए 19 मजदूरों में से अभी तक 10 मजदूरों का बचाया जा चुका है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। कुरुंग कुमे के उपायुक्त बेंगिया निघे ने बताया कि दो मजूदरों को रविवार को जिले के एक जंगल से बचाया गया, उनकी हालत नाजुक है। दोनों को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।

Missing in Arunachal Pradesh : अरुणाचल प्रदेश में लापता 19 मजदूरों में से अभी तक 10 का बचाया गया

बाद में उन्हें नाहरलगुन में ‘टोमो रीबा इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंस’ (टीआरआईएचएमएस) या कोलोरिआंग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है। उन्होंन कहा,‘‘ खराब मौसम के कारण रविवार को भारतीय वायु सेना के हेलीकाप्टर बचाव अभियान नहीं चला पाए थे। मौसम की स्थिति को देखते हुए सोमवार को वे वापस तलाश अभियान में जुट सकते हैं।’’ निघे ने कहा, ‘‘ सभी लापता लोगों के मिलने तक जमीनपर खोज एवं बचाव अभियान जारी रहेगा।’’

Purvanchal Expressway accident : बाराबंकी दर्दनाक हादसा, कई लोगों की हुई मौत?

गौरतलब है कि असम के रहने वाले ये मजदूर भारत-चीन सीमा पर एक सड़क निर्माण स्थल से पांच जुलाई को उस समय भाग गए थे, जब उन्हें ईद के लिए घर जाने की अनुमति नहीं दी गयी थी। वे जंगल के रास्ते पैदल ही अपने घरों की ओर निकल पड़े थे और इसके बाद से ही उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा था। आठ और 11 लोगों के दो समूह निर्माण स्थल से रवाना हुए थे।

Missing in Arunachal Pradesh : वे जंगल के रास्ते पैदल ही अपने घरों की ओर निकल पड़े थे

अधिकारियों ने बताया कि एक मजदूर शनिवार शाम को मिला था, जबकि सात अन्य मजदूरों को ग्रामीणों ने शुक्रवार रात को दामिन क्षेत्र में हुरी तथा फुरक के बीच सड़क पर बदहवास हालत में पाया था। निघे ने बताया कि बचाए गए लोगों के बयानों के अनुसार दो मजदूरों की फुरक नदी में गिरने से मौत हो गई, जबकि एक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ हालांकि बचाव दलों को अभी तक कोई शव बरामद नहीं हुआ है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button