main slideअपराधउत्तर प्रदेश
अस्पताल से दवा लेने गई युवती गायव , पिता ने दी थाने में तहरीर

बिछवां ,
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती वीते पांच दिन पहले अस्पताल से दवा लेने गई थी जो लौटकर घर वापस नहीं लौटी । गुमशुदगी की तहरीर थाना पुलिस को दी गई है ।
वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर मनाया जन्मदिन
थाना क्षेत्र के गांव नगला हिम्मत निवासी जगदीश सिंह पुत्र वाजी लाल ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वीते पांच दिन पहले दोपहर एक बजे के लगभग उसकी बीस बर्षीय पुत्री कु सविता वलारपुर सरकारी अस्पताल से दवा लेने गई थी जो शाम तक लौट कर वापस घर नहीं पहुंची । काफी खोजवींन की पर उसका पता नहीं चला है । पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानवींन शुरु कर दी है ।