main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराष्ट्रीय
Missile test : भारत ने दागे जमीन से हवा में मार करने वाले प्रक्षेपास्त्र……

नई दिल्ली। Missile test : भारत ने दागे जमीन से हवा में मार करने वाले प्रक्षेपास्त्र…… भारत ने आज ओडिशा के बालासोर तट से मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाले मिसाइल सिस्टम के दो सफल परीक्षण किए। डीआरडीओ के अधिकारियों ने बताया कि यह प्रक्षेपास्त्र प्रणाली भारतीय सेना की है।
Missile test : बालासोर में किए दो परीक्षण
मिसाइलों ने हवाई लक्ष्य पर अचूक निशाना साधा। डीआरडीओ ने बताया कि दोपहर से पहले चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज लान्च पैड-3 से सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों (एमआरएसएएम) का परीक्षण किया गया। दोनों परीक्षण सफल रहे।
Akhilesh बोले: ध्यान रखिएगा कि कहीं तानाशाह न बन जाए निर्वाचित सरकार……
रविवार को भी आईटीआर से सेना के दो एमआरएसएएम का परीक्षण किया गया था। बालासोर के जिला प्रशासन ने परीक्षण से पहले, आस-पास रहने वाले लोगों को एक शिविर में स्थानांतरित कर दिया था।