Missile technology : सालिड फ्यूल डक्टेड रामजेट का सफल परीक्षण……
नई दिल्ली। Missile technology : सालिड फ्यूल डक्टेड रामजेट का सफल परीक्षण…… रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन ने शुक्रवार को सालिड फ्यूल डक्टेड रामजेट के उड़ान का सफल परीक्षण किया। एसएफडीआर को हैदराबाद के रक्षा अनुसंधान व विकास प्रयोगशाला द्वारा विकसित किया गया है। इसमें डीआरडीओ की अन्य प्रयोगशालाओं जैसे हैदराबाद की आरसीआई व पुणे की एचईएमआरएल ने सहयोग दिया है।
Supreme court : नियमित अधिकरण बनने तक पुनर्गठित सुपरवाइजरी कमिटी, जाने पूरा मामला…..
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मौके पर को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह देश में जटिल मिसाइल तकनीक के विकास का अहम पड़ाव है। डिजाइन, विकास व टेस्टिंग के कार्यों में जुटी टीमों को बधाई देते हुए डीआरडीओ के अध्यक्ष डा. सतीश रेड्डी ने कहा कि के सफल ट्रायल के बाद हवा से हवा में मिसाइलों की दूरी बढाई जा सकेगी।
Missile technology : रैमजेट अधिक लंबी दूरी वाले हवाई खतरों को भी सुपरसोनिक गति
यह रैमजेट अधिक लंबी दूरी वाले हवाई खतरों को भी सुपरसोनिक गति से रोकने व उन्हें भेदने में सक्षम बनाती है। बता दें कि परीक्षण की सफलता की पुष्टि द्वारा तैनात टेलीमेट्री, रडार और इलेक्ट्रो-आप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम जैसे कई रेंज उपकरणों द्वारा कैप्चर डेटा से की गई है। रक्षा मंत्री ने कहा है कि यह देश में महत्वपूर्ण मिसाइल प्रौद्योगिकियों के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता है।