मिस इंडिया बने 20 साल हुए पूरे, DIYA MIRZA ने शेयर किया प्यारा सा नोट !

3 जुलाई को मिस इंडिया 2022 की विनर कर्नाटक की सिनी शेट्टी को चुना गया। इस मौके पर कई हस्तियां शामिल रहीं, जिनमें से एक पूर्व मिस इंडिया रह चुकी नेहा धूपिया भी थीं। खास बात है कि आज अभिनेत्री नेहा धूपिया ने भी मिस इंडिया के रूप में अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं और इस मौके पर बॉलीवुड दीवा दीया मिर्जा ने उनके लिए प्यारा सा नोट साझा किया है।
नेहा धूपिया मिस इंडिया 2022 के मंच पर अपने परिवार के साथ

रविवार को हुए मिस इंडिया 2022 इवेंट में नेहा धूपिया बतौर जूरी मेंबर शामिल हुई थीं और मिस इंडिया का खिताब जीतने के 20 साल पूरे होने मौके पर नेहा धूपिया को मंच पर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान उनके पति अंगद बेदी और दोनों बच्चे मेहर और गुरिक भी मौजूद रहे।एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने इवेंट की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, प्योर, मजबूत और खूबसूरत महिला (नेहा धूपिया) के 20 साल पूरे होने का सेलिब्रेशन। बता दें कि दीया मिर्जा भी ने भी साल 2000 में मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल का खिताब जीता था। जबकि नेहा धूपिया 2002 में मिस इंडिया बनी थीं।
बात करें वर्क फ्रंट की तो नेहा धूपिया फिलहाल कुछ समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं, हालांकि वह सोशल मीडिया के जरिए और इंवेंट आदि में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाती रहती हैं। वहीं दिया मिर्जा भी अपनी शादीशुदा जिंदगी एंजॉय कर रही हैं और इसी के साथ उनकी फिल्म धक-धक भी आने वाली है।