अपराध

मवेशी लदा ट्रक लूटने की कोशिश, बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग !

इटावा जिले में मवेशी लदा ट्रक लूटने के लिए बदमाशों ने फायरिंग कर दी। घटना में चालक और क्लीनर घायल हो गए। उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना करहल क्षेत्र में हुई। मिली जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मड़ैया शिवनारायण निवासी अवधेश कुमार, क्लीनर बिंकल गुप्ता फिरोजाबाद के कठफोरी पशु मेला से गुरुवार रात करीब 12 बजे ट्रक में मवेशी लादकर गाजीपुर जा रहे थे।

करहल क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दो कारों में सवार बदमाशों ने पीछा करना शुरू कर दिया। कुछ दूरी तय करने के बाद बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक गोली क्लीनर के कंधे में लगी। चालक ने ट्रक खड़ा कर क्लीनर के साथ पुल से कूदकर जान बचाई। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button