उत्तर प्रदेश

फेसबुक ID बनाकर अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य मांगे 20 लाख 

गाजियाबाद । भाजपा (Minorities Commission) के वरिष्ठ नेता कर्मवीर सिंह की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उप्र अल्पसंख्यक आयोग (Minorities Commission) सदस्य अनीता जैन से 20 लाख रुपए मांगे गए। भाजपा के UP सह संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह के नाम से फेसबुक ID बनाकर उप्र अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य अनीता जैन से 20 लाख रुपए मांगे गए।

इंदिरापुरम थाने के इंस्पेक्टर देवपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में आयोग मेंबर की शिकायत पर हेमंत चौधरी और किरनपाल जाट के खिलाफ IPC सेक्शन 420, 503 और 66डी IT एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह रकम एक काम कराने के बदले मांगी गई। जांच में पता चला कि रुपया मांगने वाले गाजियाबाद के ही दो युवक हैं।

आयोग सदस्य ने थाना इंदिरापुरम में इस बाबत FIR कराई है।अनीता जैन ने यह पूरा प्रकरण कर्मवीर सिंह को बताया, जो UP बीजेपी के सह संगठन महामंत्री हैं। कर्मवीर सिंह के नाम से भी दो फर्जी फेसबुक आईडी बनी हुई थीं। कर्मवीर सिंह के कहने पर अनीता जैन ने उक्त दोनों फेसबुक आईडी पर बातचीत शुरू कर दी और एक काम कराने के लिए कहा।

इस काम की रजिस्ट्रेशन फीस 1200 रुपए बताई। अनीता जैन का कहना है कि यह एक बड़ा गिरोह है जो पार्टी की गतिविधियों और बड़े नेताओं की लोकेशन पर भी नजर रखता है। ये दोनों नंबर हेमंत चौधरी निवासी अनुकंपा अपार्टमेंट इंदिरापुरम और किरनपाल जाट के नाम पर रजिस्टर्ड पाए गए। आयोग सदस्य अनीता जैन का दावा है कि दोनों व्यक्ति आपस में चाचा-भतीजे हैं।

इसमें हेमंत चौधरी ने खुद को फेसबुक पर IAS ऑफिसर बता रखा है। उप्र अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य अनीता जैन ने बताया कि काम के बदले 20 लाख रुपए मांगने वाले हेमंत चौधरी के व्हाट्सएप नंबर पर उन्होंने तीन दिन पहले बातचीत की। आयोग सदस्य अनीता जैन के अनुसार, उन्हें करीब एक साल पहले यह बात संज्ञान में आई कि कुछ लोग भाजपा के बड़े नेताओं की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर काम कराने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button