main slideराज्य
माइनर हुआ ओवरफ्लो,100 बीघा फसल हुई जलमग्न !

किशनी – नगर से निकल रहे माइनर का पानी किसानों के लिये आफत बनता जा रहा है। माइनर ओवरफ्लो होने से किसानों की कई बीघा जलमग्न हो गयी जिससे किसानों की मक्का व धान की नर्सरी बर्बादी के कगार पर पहुंच गई। एक सप्ताह पूर्व जमकर बारिश होने से सभी खेत पानी से लबालब भरे हुए हैं।इसी दौरान नगर से निकल रहे माइनर में पानी आ जाने से किसानों की चिंता बढ़ गयी।धान की नर्सरी में ज्यादा पानी की आवश्यकता न होने के कारण माइनर पूरे वेग से चल रहा है।मंगलवार को जिजई व बरहा गांव के बीच में माइनर में बड़ी खंदी हो जाने के कारण लगभग 100 बीघा जमीन जलमग्न हो गयी।बुधवार को दोबारा खंदी होने पर कई किसानों ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल खंदी बन्द की।किसानों ने बताया कि भारी बरसात व माइनर में पानी आने से मक्के की तैयार फसल व धान की नर्सरी खराब हो गयी।