राज्य

दुमका में फिर नाबालिग लड़की की हत्या (Minor girl )का मामला

दुमका. झारखंड की उपराजधानी दुमका में पेट्रोल छिड़क कर एक किशोरी को जलाकर मार डालने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर शहर अशांत हो गया है. दुमका जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या (Minor girl ) का मामला सामने आया. शनिवार को मुफस्सिल थाने में स्‍वजनों के बयान पर केस दर्ज किया गया. स्‍वजनों ने आरोपित के खिलाफ शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ दुष्‍कर्म और फिर उसकी हत्‍या करने की शिकायत की है. मामले में पुलिस ने स्वजनों के बयान पर हत्या, दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. मृतका आदिवासी समुदाय की है.

दुमका में 10 दिन के अंदर यह दूसरा मामला है, जब नाबालिग की हत्या करने व पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. जिले के दिग्घी ओपी क्षेत्र के श्रीअमड़ा में को पेड़ से लटकता एक नाबालिग का शव पुलिस ने बरामद किया. तब शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. पोस्टमार्टम के बाद यह खुलासा हुआ है कि मृतका चार माह की गर्भवती थी. इसके उपरांत छानबीन के दौरान यह बात सामने आई कि वह रानीश्वर थाना क्षेत्र की रहने वाली है और आदिवासी समुदाय की है. पुलिस इस मामले में प्रेम प्रसंग को भी ध्यान में रखकर गहराई से छानबीन कर रही है. हालांकि पुलिस अब इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.

पुलिस ने इस मामले में अरमान नाम के युवक को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि किशोरी दुमका में ही अपने माता-पिता के साथ रहकर मजदूरी करती थी. उसी के साथ पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा का रहने वाला अरमान राजमिस्‍त्री का काम करता था. इसी दौरान दोनों में दोस्‍ती हुई और फिर दोस्‍ती प्‍यार में बदल गई, आरोपित ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ यौन संबंध बनाया. लड़की का शव पेड़ से लटकता मिला.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button