हनुमान जयंती के लिए राज्यों को जारी की एडवाइजरी – गृह मंत्रालय

रामनवमी पर देश के कई शहरों में भड़की हिंसा के बाद सरकार फूंक.फूंक कर कदम रख रही है हनुमान जयंती सरकार पूरी तरह अलर्ट है गृह मंत्रालय ने इसके लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी की है गृह मंत्रालय ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को त्योहार के दौरान कानून.व्यवस्था एवं शांति सुनिश्चित करने और समाज में साम्प्रदायिक सद्भाव को बाधित करने की आशंका वाले कारकों पर नजर रखने का निर्देश दिया केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले हफ्ते रामनवमी के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह परामर्श जारी किया हैण् गृह मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों को कानून.व्यवस्था बनाए रखनेए त्योहार के दौरान शांति कायम रखने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की आशंका वाले हर प्रकार के कारक पर नजर रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है
इससे पहले मंगलवार को गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार से रामनवमी पर हावड़ा में हुई हिंसा की विस्तृत रिपोर्ट तलब की , सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी गृह मंत्री अमित शाह के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से बात करने और खासतौर पर हावड़ा के हिंसा प्रभावित इलाकों में मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के कुछ दिनों बाद यह कदम उठाया गया है पुलिस ने बताया कि 30 मार्च को रामनवमी के के दिन दो समूहों के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं इलाके में कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था और दुकानों में तोड़फोड़ की गई थी हावड़ा में हिंसा के सिलसिले में 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है