Ministry of Health : देश में कोरोना के 1233 नए मामले…..

नई दिल्ली। Ministry of Health : देश में कोरोना के 1233 नए मामले….. देश में कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,233 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोरोना के कारण 31 लोगों की मौत भी हुई है। जबकि 1876 लोग ठीक हुए हैं। राहत की बात है कि देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 15 हजार से कम हो गई है। अभी देश में कोरोना के कुल 14,704 मरीज हैं।
Ministry of Health : करीब दो साल बाद 15 हजार से कम हुए एक्टिव केस
पाजिटिविटी दर अब 0.03 फीसद हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना से अब तक 4,24,87,410 लोग ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट भी बढ़कर अब 98.75 फीसद हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, डेली पाजिटिविटी रेट 0.20 फीसद हो गई है। जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर अब 0.25 फीसद हो गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 6,24,022 सैंपल टेस्ट किए गए थे। कल तक कुल 78,85,56,935 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इसी बीच, देश में अब तक 183.73 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।
North India : 40 डिग्री से पार, लू का अलर्ट, जाने आगे क्या होगा?….
98.64 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है जबकि करीब 83 करोड़ दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 184.86 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 15.95 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध है।