प्रमुख ख़बरें
मंत्री जयवीर सिंह 25 नवम्बर को शिविर कार्यालय पर जन समस्याएं सुनेंगे
मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट): पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह दि. 25 नवम्बर को प्रातः 09.15 बजे शिविर कार्यालय निकट रेलवे कॉसिंग करहल रोड पर जन समस्याएं सुनेंगे, अपरान्ह 01.15 बजे बेवर बनकिया में एल.आर.एस.डी. फिलिंग स्टेशन का शुभारंभ करेंगे, अपराह्न 01.45 बजे न्यू बाईपास जी.टी. रोड ग्राम खिरिया बेवर में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, अपराह्न 02.15 बजे बालाजी ग्लोबल एकैडेमी अहिरवा फर्दपुर रोड पर श्री श्याम बाबू मिश्रा की सुपुत्री के शुभ विवाह के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के उपरांत अपराह्न 03 बजे एम.आर. गार्डन करहल रोड पर चंद्र प्रकाश गुप्ता चंदू के शुभ विवाह के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतिभोज कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात 03.30 सिरसागंज के लिए प्रस्थान करेंगे।