उत्तर प्रदेश
मंत्री जयवीर सिंह 24 जून को जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं
मैनपुरी 22 जून, 2023– पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उ.प्र. शासन जयवीर सिंह दि. 24 जून को जनपद भ्रमण पर पधार रहे हैं। मा. मत्री जी प्रातः 09.15 बजे शिविर कार्यालय निकट रेलवे क्रॉसिंग करहल रोड पर जन-शिकायतें सुनेंगे, अपरान्ह 01.45 बजे वैष्णवी मैडिक्लिनिक आर.के. डिग्री कॉलेज के पास उद्घाटन कार्यक्रम, अपरान्ह 02.30 बजे दुर्गा पैलेस करहल रोड में सत्यदेव सिंह की सुपुत्री के विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, तद्परांत अपरान्ह 02.45 बजे निज आवास सिरसागंज के लिए प्रस्थान करेंगे।