main slideउत्तर प्रदेश

मंत्री जयवीर सिंह ने मैंनपुरी के 21 मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन पुरुस्कार प्रदान किए !

मैनपुरी -( रामजी लाल गोस्वामी) – पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 21 मेधावी छात्र-छात्राओं को चेक, टेबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं अमर उजाला की ओर से मैडल, प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि होनहार छात्र-छात्राओं, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर अपने परिवार, जनपद का नाम रोशन किया है, को सम्मानित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, इन छात्र-छात्राओं को इस मुकाम को हासिल करने में इनके शिक्षकों, परिजनों, विद्यालय स्टाफ ने भी कड़ी मेहनत कर इन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया इसके लिए सभी शिक्षक, अभिभावक बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने कहा कि यही बच्चे भारत का भविष्य है और इन्हीं के कंधों पर इस देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने की जिम्मेदारी है, इनमें से अपनी योग्यता, दक्षता के बल पर कई बच्चे प्रशासनिक, चिकित्सा, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, रक्षा, कृषि आदि के क्षेत्रों में अपना नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन का सबसे महत्वपूर्ण, अहम हिस्सा है, योग्यता, दक्षता-क्षमता का कभी बंटवारा नहीं होता, प्रदेश सरकार योग्यता को पूरा सम्मान देने का कार्य कर रही है, हर क्षेत्र में योग्यता रखने वाला नौजवान तेजी से आगे बढ़ रहा है, उसे पूरा अवसर मिल रहा है, आज प्रदेश में योग्यता, क्षमता के आधार पर तमाम विभागों में बिना किसी शिफारिश के रोजगार मिल रहे हैं, प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार, दलाली प्रथा को समाप्त कर योग्यता के आधार पर चयन प्रक्रिया को बढ़ावा दिया है, सभी चयन आयोग पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता के साथ भर्ती प्रक्रिया को पूरा करा रहे हैं, जो योग्य है वही चयनित हो रहा है।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि कुछ समय पूर्व योग्यता की कोई अहमियत नहीं थी, नकल माफिया हावी थे, भ्रष्टाचार चरम पर था, अयोग्य बच्चे नकल के दम पर मेरिट में सबसे ऊपर रहते थे, जो योग्य थे उन्हें उनका हक नहीं मिलता था लेकिन आज परिदृश्य बदला है, सभी परीक्षाएं नकल विहीन सम्पन्न हो रही हैं और योग्यता रखने वाले तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, उन्हें सम्मान भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इन होनहार, मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ इनके शिक्षकों ने भी काफी मेहनत की है, शिक्षकों की योग्यता का पूरा अवसर इन बच्चों को मिला है जिस कारण आज उन्होंने अपने जीवन में सफलता अर्जित की है।
जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष-2023 के सफल छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में निरतंर प्रदेश को अग्रणी दिशा बढ़ाने का कार्य कर रही है, बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा पर प्रदेश सरकार का विशेष ध्यान है, प्रदेश की बेटियों ने हर क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन करने का कार्य किया है। उन्होने कहा कि सफल छात्र-छात्राओं ने कड़ी मेहनत कर जनपद का नाम रोशन किया है, आप सब बधाई के पात्र हैं। उन्होंने सम्मानित किये गये छात्र, छात्राओं का आव्हान करते हुये कहा कि सम्मान पाने पर गर्व महसूस करें लेकिन शिथिलता न आने दें, अगली परीक्षा में श्रम, लगन, निष्ठा को विचलित न होने दें बल्कि पूरी ताकत के साथ आगे बढ़े और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी ने जनपद के एम.एस. बी.डी. इंटर कॉलेज ललूपुर के कक्षा-12 के छात्र अमन, जिसने प्रदेश में 08वां स्थान प्राप्त किया है, को रू. 01 लाख का चेक, टेबलेट, प्रशस्ति पत्र उपलब्ध कराया वहीं जनपद के टॉप-10 में शामिल रोहित कुमार, रोशनी सिंह, आदित्य कुमार, अवन्तिका राजपूत, वेदान्त द्विवेदी, नैंसी, प्रिंशी सिंह, मोहित राठौर, अर्चित शाक्य को रू. 21-21 हजार के चेक, टेबलेट, प्रशस्ति पत्र उपलब्ध कराये। कक्षा-10 में जनपद के टॉप-10 में शामिल वैष्णवी चौहान, अस्मिता, मनु, विशाल कुमार, तिलक सिंह, प्रवीण कुमार, अभिषेक, अनुराग, कुमार मंगलम, हर्ष गौतम, रूचि को रू. 21-21 हजार के चेक, टेबलेट, प्रशस्ति पत्र वितरित किये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा सहित मेधावी छात्र-छात्राओं के शिक्षक, अभिभावक के अलावा उदय चौहान आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button