रदोई की गौशालाओं में भ्रष्टाचार की शिकायत, प्रभारी मंत्री असीम अरुण करेंगे स्थलीय निरीक्षण !

लखनऊ -: लखनऊ प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर सख्त रुख अपनाए हुए है और इसे जड़ से समाप्त करने के लिए निरंतर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में जनपद हरदोई के विकासखंड सुरसा में गौशालाओं के निर्माण में गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आई हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रभारी मंत्री असीम अरुण को अवगत कराया कि सुरसा ब्लॉक के विभिन्न गांवों—हुशियापुर, दहीगंवा, जल्लामऊ, मोना, दहिती और साल्कूपुर में गौशालाओं के निर्माण कार्यों में गंभीर अनियमितताएं और भ्रष्टाचार हुआ है।शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इन गांवों में गौशालाओं के नाम पर धन की बंदरबांट की गई है, जबकि कई स्थलों पर निर्माण अधूरा या नाम मात्र का है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
जनप्रतिनिधियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने उक्त गांवों का स्थलीय निरीक्षण करने का निर्णय लिया है। वे 28 मई को इन स्थलों का दौरा करेंगे और खुद मौके की वस्तुस्थिति का जायजा लेंगे।मंत्री असीम अरुण ने कहा है कि प्रदेश सरकार की नीति भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की है।
जो भी व्यक्ति या अधिकारी इस घोटाले में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि गोसेवा जैसे पवित्र कार्य में भ्रष्टाचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।प्रभारी मंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं और संबंधित विभागों से रिपोर्ट तलब की गई है। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि मंत्री के हस्तक्षेप से मामले की सच्चाई सामने आएगी और दोषियों को दंडित किया जाएगा।