प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
रामनगर कांड के बंदियों से जेल में मिलने पहुंचे मंत्री
सतना । बहुचर्चित (meet) मामले के दोषियों को जेल भेजने के 24 घंटे भी नहीं गुजरे थे प्रदेश के मंत्री लश्कर के साथ बंदियों से मिलने केंद्रीय जेल सतना पहुंच गए। मंत्री जेल से निकले तो सीधे जिला अस्पताल जा पहुंचे, जहां सजायाफ्ता भाजपा नेता स्वास्थ्य (meet) लाभ लेने भर्ती है। भाजपा नेता को रामनगर कांड का मुख्य आरोपी बनाया गया था महज कुछ ही घंटों के अंदर रामनगर कांड के अभियुक्तों से मिलने उनका जेल और अस्पताल पहुंचना ।
यह स्पष्ट करता है कि भाजपा और प्रदेश की सरकार किस तरह गुनाहगारों के साथ है और उनकी दृष्टि में कानून का कितना सम्मान है। राज्य मंत्री का कहना था कि वे भी साढ़े 15 महीने जेल में रहे हैं, इसलिए वे निरीक्षण करने जेल आ जाते हैं। हालांकि इसके पहले वे 1 ही बार आए थे।