अपराध
खनन निरीक्षक ने खनन कर रहे एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर किये सीज
क़ुरावली। बीते सोमवार की देर रात्रि खनन निरीक्षक ने थाना पुलिस के साथ थाना क्षेत्र में अवैध रूप से खनन कर रही एक जेसीबी तथा दो ट्रैक्टर को पकड़ लिया तथा थाना लाकर सीज कर दिया। सोमवार की देर रात्रि लगभग 12:30 बजे खनन निरीक्षक शिवदयाल सिंह ने इंस्पेक्टर विनोद कुमार तथा पुलिसकर्मियों के साथ थाना क्षेत्र में जीटी रोड नहर पुल के निकट अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर रही जेसीबी पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस को देखकर खनन कर रहे लोग एक जेसीबी तथा दो ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने जेसीबी तथा दोनो ट्रैक्टरों को थाना लाकर सीज कर दिया।