श्रीलंका में दूध 420 रुपये लीटर(Sri Lanka )

श्रीलंका के हालात: श्रीलंका (Sri Lanka ) के हालात अभी भी सुधरे नहीं हैं. चीन के कर्ज के बोझ तले दबा श्रीलंका धीरे-धीरे उबरने की कोशिश तो कर रहा है लेकिन ऐसा करना इतना आसान नहीं है. रोजमर्रा की जरूरत की चीजों के ऊंचे दामों ने लोगों की कमर तोड़ रखी है. साथ ही इस स्थिति से निकलने के लिए कोई रोडमैप भी नजर नहीं आ रहा है.
पाकिस्तान के आज जो हालात हैं कुछ समय पहले यही हाल श्रीलंका के भी रहे हैं. श्रीलंका में लंबे समय तक चली आर्थिक अव्यवस्था और खराब नीतियों का अंजाम देश का सबसे बड़ा आर्थिक संकट रहा. हालात इतने बिगड़ गए कि देश को दिवालिया घोषित कर दिया गया. इस घटना को काफी समय बीत जाने के बाद भी हालात बदले नहीं हैं.
श्रीलंका में हालात इस कदर खराब हैं कि लोग सड़कों पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. बिजली की कटौती के चलते कारोबारियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. इसके चलते अभी भी सैकड़ों लोग भूखे रहते हैं. चीन के कर्ज के जाल में फंसकर श्रीलंका पहले ही बदहाली की ओर बढ़ने की तरफ श्रीलंका ही हालत कोरोना महामारी के चलते और खराब हो गई.
देश में विदेशी मुद्रा भंडार खत्म होने के चलते काफी अहम जरूरत के सामानों का आयात ठप हो गया. वहीं राजनीतिक गलियारों में मचे हंगामे के चलते राष्ट्रपति भी देश छोड़कर भाग खड़े हुए. रूस-यूक्रेन की जंग ने भी इस आग में घी का काम किया.
2023 में भी श्रीलंका के हालात जस के तस बने हुए हैं. खाद्य असुरक्षा, गरीबी, आजीविका पर संकट और जरूरी सामानों की कमी ने चिंता को और गहरा कर दिया. इन सबके चलते चीन का सबसे गरीब और कमजोर तबका प्रभावित हो रहा है.
पाकिस्तान की तरह ही चीन में भी इन दिनों बिजली की भयंकर कटौती चल रही है. हर दिन कम से कम 10-10 घंटे के लिए पावर सप्लाई काटी जा रही है. जिससे कारोबारियों को काफी नुकसान हो रहा है.
श्रीलंका में महंगाई की बात करें तो बीते साल की तुलना में फिलहाल महंगाई दर में कमी तो आई है लेकिन अभी भी इसमें गुजारा करना काफी मुश्किल है. खाने-पीने की चीजों की कमी और बढ़ती कीमतों के साथ आबादी का एक हिस्सा अपनी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी नहीं कर पा रहा है. श्रीलंका में रोज की खाने की चीजों की कीमत की बात की जाए तो यहां दूध – 420 रुपये लीटर, आलू- 341 रुपये किलो, चावल- 227 रुपये किलो, चिकन- 1312 रुपये किलो, टमाटर- 412 रुपये किलो, अंडा- 48 रुपये पीस, संतरा- 1082 रुपये किलो मिल रहा है.