अंतराष्ट्रीयप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
लंदन में प्रवासी राजस्थानी परिवार ने किया मिर्चीबड़ा फेस्टिवल को सेलिब्रेट
जोधपुर। लंदन ( Mirchibada Festival) के लेटन रोड स्थित हरिबेन बचुभाई नागरेचा हॉल राजस्थान एसोसिएशन ऑफ यूनाइटेड किंगडम के सदस्यों ( Mirchibada Festival) से गुलजार था। जोधपुर व मारवाड़ के लोगों का लंदन में रह रहे जोधपुर के मिर्चीबड़े से गहरा जुड़ाव है।
3 साल पहले ‘मिर्चीबड़ा फेस्टिवल’ शुरू किया गया था। मिर्चीबड़ा और बूंदी के पैकेट तैयार कर बर्मिंघम, कैम्ब्रिज, ऑक्सफोर्ड, वेटेज, रीडिंग, स्विंडन, न्यूबरी, स्लो, विंडसर, कोलचेस्टर, चेम्सफोर्ड, केंट तक रिश्तेदारों और मित्रों को भेजे गए।
लंदन के हरिबेन बचुभाई नागरेचा हॉल की रसोई में प्रवासी राजस्थानियों ने मिर्चीबड़े तैयार किए। इसकी तैयारी पिछले करीब एक महीने से चल रही थी।